Tuesday, November 5, 2019
Ayodhya Film Festival announces new dates: 16th to 18th December, 2019
Pyaar Toh Tha is the love song you need to raise you up when you're feeling down

Amrita Narayanan: Erotica and pornography are put in the same basket in India
Sony Music’s Hip Hop focused label, Awaaz comes out with another catchy track - ‘Paisa Paisa’
Sunday, October 27, 2019
Ajay Mahendru’s digital debut with Red Chillies is garnering him rave reviews


We at Films & TV World wish him a very bright future just as the gleaming diyas of Diwali... A Very Happy Diwali, Ajay Mahendru.
Louis Tomlinson returns with his joyous new single 'We Made It'. Announces World Tour for 2020

Delhi set to witness the biggest Indian Literature Festival - Sahitya Aaj Tak at IGNCA
Mandira Bedi, Diwa Dhawan and others gather at Jugni - Portraits of Love with Tanvi Shah


Building on its international reputation, in 2012, it established its own first stand-alone, flagship store at the Meharchand Market in New Delhi, described as a ‘must see’ shopping destination in Delhi by the New York Times. In 2017, it opened a second store in Gurgaon, with Mumbai (Bandra West) as the third in 2019. In addition, it has shop-in- shops in the main metropoles. Shades of India has set trends in textiles for home décor, the uniqueness of its style lies in the texturing of fabrics, the coordination & contrasting of colors, and the inventive, unexpected use of surface treatment. It also has an interior design services division which works with architects and interior designers on the soft furnishings for an apartment, house or office space. With each product or project, Shades of India aims to adorn and bring character to a space.
A Gift of Health and a Gift to Nature

Thursday, October 24, 2019
के. आसिफ की याद में हुआ चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, फिल्मी हस्तियां, पूर्व बागी सरदार हुए शामिल, वक्ताओं ने कहा ‘चंबल वैली में खुले महान फिल्मकार के नाम पर फिल्म स्कूल’
इस दौरान वाइल्ड फोटोग्राफर राजीव तोमर, प्रसिद्ध दस्तावेजी फिल्म निर्माता शाह आलम और वरिष्ठ पत्रकार ज्योति लवनियां द्वारा कैद की गई तस्वीरों की प्रदर्शनी लगी जो चंबल के विभिन्न आयामों को समझने में मददगार रही. स्थानीय तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा, तो वही स्थानीय कलाकारों, फिल्मकारों को मंच देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. तीन दिवसीय सिनेमा उत्सव कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्मकार मोहन दास, सतेन्द्र त्रिवेदी, फिल्म अभिनेता रफी खान, अजय महेन्द्रू, रवि पाण्डेय, आजतक के फिल्म संपादक अनुज शुक्ला, पूर्व बागी सरगना बलवंत सिंह तोमर, पूर्व दस्यु सुंदरी व अभिनेत्री सीमा परिहार, बागी हरि सिंह पवार, मुन्ना सिंह मिर्धा, सूफी गजल गायक रोहित हितेश्वर, राजभाषा अधिकारी लक्ष्मन सिंह देव आदि ने शिरकत की.
फिल्म फेस्टिवल के आयोजक शाह आलम ने कहा कि मशहूर बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर के आसिफ ने अपनी फिल्में बड़ी ही शिद्दत और जुनून के साथ किया. वे दुनिया भर में नजीर बन गए. डा. गजल श्रीनिवास और मोहन दास ने के आसिफ पर शोध कर दस्तावेजी फिल्म बनाने और उनके नाम पर चंबल घाटी में फिल्म स्कूल खोलकर चंबल घाटी के युवाओं को तराशने का मुद्दा उठाया गया. जिससे फिल्मलैण्ड की वास्तविक छवि दुनियां के सामने नुमाया हो सके. पुरातात्विक सभ्यता की खान चंबल के अनगिनत किस्से सामने आ सकें. के. आसिफ चंबल इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में दिनेश शाक्य, इं. राज त्रिपाठी, रंजीत सिंह, डा. कमल कुशवाहा, कुमार मनोज, इं. योगेश यादव, गौतम शाक्य, रौली यादव, अजय कुमार, रविन्द्र चौहान की मजबूत टीम की बदौलत संपन्न हुआ.
देश की सबसे ऐतिहासिक फिल्म मुगल-ए-आजम के रिलीज होने के बाद सिने जगत मशहूर हुए फिल्मकार के. आसिफ ने इटावा की धरती पर जन्म लिया था। उनका बचपन भले ही मुफलिसी में बीता लेकिन सपने उन्होंने सदैव बड़े ही देखे। इसके तहत बॉलीबुड में पहुंचकर बेहतरीन तीन फिल्में बनाकर अपने हुनर का लोहा सभी से मनवा लिया। यह फिल्म वर्तमान दौर के दर्शकों को बार बार अपनी तरफ खींचती है। शहर के मोहल्ला कटरा पुर्दल खां में स्थित महफूज अली के घर में उनकी यादें अभी जिंदा हैं, इस घर में के आसिफ के मामा असगरी आजादी किराए पर रहा करते थे। उनके मामा की पशु अस्पताल में डॉक्टर के रूप में यहां तैनाती हुई थी। उसी दौरान उनकी बहन लाहौर से आकर अपने भाई की सरपरस्ती में रहने लगी थी। उन्होंने 14 जून 1922 को एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम उस समय कमरूद्दीन रखा गया जो वॉलीबुड पहुंचकर के. आसिफ के नाम से मशहूर हुआ। बताते हैं कि उनका बचपन मुफलिसी में ही बीता लेकिन शिक्षा के प्रति सजग थे। इसके तहत फूल बेंचने के साथ इस्लामियां इंटर कालेज से जुड़े मदरसा में शिक्षा ग्रहण की। इस दौरान वे टेलरिंग का कार्य करने के लिए वे मुंबई में फिल्मी दुनियां में पहुंच गए। 1941 में उनकी फूल फिल्म रिलीज हुई जो उस समय की सबसे बड़ी फिल्म मानी गई, इसके पश्चात 1951 में उनकी हलचल फिल्म ने समूचे देश में हलचल मचाई। इसके पश्चात 1960 में मुगल-ए-आजम रिलीज हुई तो इस फिल्म ने फिल्म जगत में तहलका मचा दिया। फिल्म जगत की सबसे बेहतरीन फिल्मों में इसका नाम शिलालेख में दर्ज हैं। इस फिल्म के निर्माण में 17 साल का समय बीता था, इसी के साथ हर सीन को जीवंत करने के लिए पैसा पानी की भांति बहाया गया था। के. आसिफ का निधन 9 मार्च 1971 को भले ही मुंबई में हो गया हो लेकिन उनकी यादें यहां की धरती से अभी जुड़ी हुई हैं। हालांकि जिस किराये के घर में वे पैदा हुए थे आज वहां मीट की दुकान है. और इस्लामियां इंटर कालेज से उनके नाम पर लगा बोर्ड अब हटा दिया गया है। के. आसिफ चंबल इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आये वरिष्ठ फिल्म पत्रकार अनुज शुक्ला ने कहा कि इसी जमीं से दो – दो मुख्यमंत्री बने लेकिन यहां की गौरवशाली थाती पर कान नही दिया।
तिग्मांशु ने दिया धोखाः बागी बलवंता
पहले ही दिन से पान सिंह तोमर के साथ साये की तरह रहने वाले सगे भतीजे बलवंत सिंह तोमर ने कहा कि 13 घंटे तक चले लंबे एनकाउंटर में कक्का की गैंग के कई लोग मारे गए थे. इस मुठभेड़ में मेरे पिता की भी मौत हो गई थी. किसी तरह बच निकलने वाले बलवंत पानसिंह के बाद करीब ढाई साल तक चंबल के बीहड़ों में अपने नाम से गैंग चलाते रहे. बाद में उन्होंने सीएम के सामने समर्पण कर दिया।बलवंत ने जोर देते हुए कहा कि मैंने फिल्म की कहानी से लेकर शूटिंग तक में मदद की लेकिन, मुझे 40 लाख तय रुपये नहीं दिए गए. तिग्मांशु ने धोखा दिया. अब मैं पैर से लाचार हूं नहीं तो तिग्मांशु को मुंबई जाकर सबक सिखाता. बलवंत का दावा है कि तिग्मांशु की फिल्म की कहानी के तमाम इनपुट उन्होंने ही दिए. 'चंबल में बागी रहते हैं' जैसे फिल्म के कई मशहूर संवादों के पीछे भी वह थे. वे बताते है किं संजय चौहान की रिश्तेदारी उनके नजदीक ही है. फिल्म बनाने से पहले तिग्मांशु धूलिया, संजय और इरफान को लेकर उनके पास आए थे. बोले आप इंटरव्यू दे दो. तो हम फिल्म बना दें. उनकी कहानी दे दो. हमने कहा, कहानी तो दे देंगे, लेकिन उसकी कीमत कौन देगा हमें. उन्होंने कहा, हम देंगे. तो हमने एग्रीमेंट नहीं कराया.मैंने उन्हें कहानी बताई. बाद में जब इन्होंने शूटिंग शुरू की तो तीन महीने तक राजस्थान में इनके साथ हम चंबल घाटी में रहे. हम नहीं होते तो इस पूरी यूनिट का अपहरण हो जाता. चंबल की गैंग उठा ले जाती इन्हें. अकेले हमने उन्हें (डकैतों को) समझाया कि मेरे ऊपर फिल्म बन रही है.
‘परमिट लाइन’ पर बनेगी फिल्मः डा. लक्ष्मण सिंह देव
देश विदेश में हजारों किलोमीटर की दूरी बाइक से तय करने वाले डा. देव ने फिल्म फेस्टिवल के दौरान कहा कि परमिट लाइन के अवशेषों को खोजकर उस पर एक फिल्म बनाउंगा। दरअसल आजादी से पहले हिंदुस्तान के नमक का खासा महत्व था, इसीलिए इसकी तस्करी भी बडे पैमाने पर की जाती थी। नतीजन नमक की तस्करी को लेकर के लिए अंग्रेज सरकार ने पेशावर से उडीसा तक इनलैंड कस्टम लाइन का निर्माण किया गया था। 1803 से शुरू हुई इस लाइन का निर्माण पूरी तरह से 1843 मे बन कर पूरा हुआ। कटीली झाडियों और पेड़ों से निर्मित यह लाइन 12 फुट ऊंची और इतनी ही चौड़ी हुआ करती थी। जो कि करीब2200 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करती थी। यह परमिट लाइन दस्यु गिरोहों के प्रभाव वाले चंबल इलाके से भी गुजरी थी। उस दौर में इसे चीन की दीवार के समकक्ष माना जाता था।यह एक वनस्पति का या बाटनिकल बैरियर का काम करती थी जैसे चीन की दीवार है। दस फुट ऊंची और दस फुट चौड़ी झाड़ियों की इस लाइन को कोई भी इंसान तो दूर कोई भी हाथी भी पार नहीं कर सकता था और जगह जगह इसमें कट थे। जहां कट थे वहॉ पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर के रखे गए थे । सुरक्षा गार्ड इस बात की निगरानी रखा करते थे कि कौन सा सामान इस परमिट लाइन से पार किया जा रहा है ।
उस समय देश में नमक का उत्पादन समुद्री पानी की बजाय राजस्थान और गुजरात की झीलों से हुआ करता था। यह नमक यहां से पूरे हिमालयी इलाको में जाता था। तिब्बत और नेपाल में भी इन्ही मार्गों का प्रयोग नमक को ले जाने के लिए किया जाता था। नेपाल में तो एक साल्ट रूट है जैसे सिकंदर के बाद सिल्क रूट खड़ा किया गया। वैसे ही नमक रूट भी है जो नेपाल के मुस्टांग इलाके से तिब्बत हो करके जाता था।इतिहास के पन्नों को अगर पलटें तो 1820 से लेकर 1880 तक परमिट लाइन वजूद में रही। उसके बाद नामक पर जो टैक्स था वो पूरे भारत मे सामान्य हो गया था फिर परमिट लाइन की जरूरत नही रही थी ।
Saregama enters into a strategic partnership and launches Carvaan Gold launched with Harman Kardon speakers
Tuesday, May 28, 2019
Xiaomi India unveils Note Kiya Jaye campaign for Redmi Note 7 Pro
The
campaign features Xiaomi’s new smartphone brand endorser, Ranveer Singh playing
characters with a strong comical tone while using the Redmi Note 7 Pro. Note
Kiya Jaye effortlessly plays out humorous scenarios while showcasing the 48MP
camera feature and its immense attention to detail. The campaign story
highlights the brand’s customer-centric approach wherein the Redmi Note 7 Pro’s
48MP camera combined with Sony IMX586 sensor provides true to life images with
unparalleled levels of detail. The campaign also subtly showcases how the new product
represents Xiaomi’s founding philosophy - innovation for everyone. The Redmi
Note 7 is designed to bring innovative technology to consumers across all segments
in India, offering spectacular features as compared to other devices in this
price range.
Marking
the launch of the new campaign, Anuj Sharma, Chief Marketing Officer, Xiaomi
India, shared: “Xiaomi’s Redmi Note series has a notable legacy of their own
and play a significant role in driving the brand’s leading performance in
India. Therefore, there couldn’t have been a better way to present our all-new
Redmi Note 7 Pro by combining our brand marketing efforts with one of the major
superstars of this generation, Ranveer Singh. Redmi Note 7 Pro brings our core
philosophy - Innovation for everyone, to life with its incredible features such
as the stellar 48MP camera, and the Note Kiya Jaye campaign successfully
depicts that with a tinge of humor and positivity. We hope our Mi Fans enjoy
the campaign and make the most of our innovative technology because we believe
our Mi Fans deserve the best.”
Karan
Shroff, Head of Brand Marketing, Xiaomi India, on mining the campaign insights
and leading the campaign, shared: “We wanted to offer our audience stories that
portrayed Redmi Note 7 Pro’s capabilities, and would also truly relate to their
day-to-day lives through funny, positive instances. We sought inspiration from
popular local insights such as Duur se Dekha vs. Paas Jaa Ke Dekha reference,
which was also used during our recent Redmi Note 7 Pro launch presentation in
February. And this is what you will experience with the Note Kiya Jaye campaign
too. The campaign offers our Mi Fans and consumers highly relatable stories
that blend the key strengths of the product, which is the 48MP powerful camera,
along with a strong element of satire, bringing them the best of both worlds.”
The
campaign tactfully uses cheeky humor in both videos, spinning a very
light-hearted, amusing approach to highlight Redmi Note 7 Pro and its 48MP
camera feature. The campaign is focused on the camera’s ability to zoom into
details even at a distance. It marries the classic good old reference of “Duur
se Dekha toh… aur paas jaake dekha..”, which implies how things may appear to
be a certain way from far, and upon closer look, it turns out to be a different
situation, thereby building a familiar insight for consumers.
In
the classroom scene, the Father while casually inspecting the students in an
otherwise regular classroom environment, uses the double tap double zoom
feature on Redmi Note 7 Pro’s 48MP camera to zoom into the student’s desk. The
clarity of the camera is so remarkable that the Father discovers a comic book
with the student and can also view the comic texts accurately, followed by a
series of humorous reactions. This instance highlights the tiny yet crucial
details which the camera flawlessly captures including crisp visuals of the
superheroes and their specific conversation texts which can be clearly viewed.
The
second film depicts a hostel scene highly relatable to the young audience,
wherein a young college student seems to be falling in love with a woman he
spots from a distance while taunting his friends. In the meantime, Ranveer who
plays a fellow roommate and college student uses his Redmi Note 7 Pro’s 48MP
camera capability to get a zoom in and gain a more accurate image of the woman,
only to have the amusing discovery that they wrongly mistook a man for a woman.